लंदन, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लंदन के मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पुष्टि की है कि भारतीय मूल के अंकित लव पर पाकिस्तानी उच्चायोग में तोड़फोड़ करने के आरोप में आपराधिक क्षति का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 41 वर्षीय अंकित लव पर रविवार, 27 अप्रैल को आरोप तय किया गया। उन्हें हिरासत में लेकर सोमवार, 28 अप्रैल को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया।
यह मामला रविवार शाम लगभग 5 बजे का है, जब पुलिस को लोन्ड्स स्क्वायर, केंसिंग्टन और चेल्सी इलाके में पाकिस्तानी उच्चायोग की खिड़कियों के तोड़े जाने की सूचना मिली थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपित का भारतीय मूल से संबंध है और उनका नाम पहले भी कुछ छोटे स्तर की सार्वजनिक अव्यवस्था की घटनाओं से जुड़ चुका है। हालांकि पुलिस ने अब तक उनकी पृष्ठभूमि या मकसद के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पाकिस्तानी उच्चायोग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
