Uttrakhand

चारधाम यात्राः समय से पहले सभी तैयारियां कर ली जायं चाक चौबंदः डीएम

गोपेश्वर में चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम।

गोपेश्वर, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने मंगलवार को चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को धाम, यात्रा मार्ग, हॉल्डिंग प्वाइंट और मेडिकल हैल्थ पोस्ट पर बिजली, पानी के अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए। दूरसंचार विभाग को यात्रा मार्ग के साथ ही बदरीनाथ व घांघरिया में नेटवर्क कनेक्टिविटी सुचारू करने और आपदा प्रबंधन अधिकारी कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी को डीजल, पेट्रोल और गैस का पर्याप्त स्टॉक रखने और पेट्रोल पम्पों पर पानी और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। आरटीओ को परिवहन व्यवस्था के साथ गाड़ियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, वहीं नगर क्षेत्रान्तर्गत नगर निकायों के ईओ को पंचायत क्षेत्रांर्गत अपर मुख्य अधिकारी को कूडा निस्तारण, साफ सफाई रखने के साथ ही खुले स्थानों पर कूड़ा डालने वालों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

डीएम ने पुलिस विभाग को धाम में बाहरी लोगों का शत प्रतिशत वेरिफिकेशन करने और खाद्य संरक्षा अधिकारी को सभी खाद्य प्रतिष्ठानों में रेट लिस्ट को लेकर कार्रवाई करने और फूड सेफ्टी को लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए। एनएच को पातालगंगा में तेजी से कार्य पूर्ण करने और खाई की तरफ रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए। सभी नगर निकायों और पशुपालन विभाग को आवारा पशुओं को हटवाने और चालान की कार्रवाई करने और राजस्व विभाग और नगर निकायों को बाजारों में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। चारधाम यात्रा को सफल बनाने को लेकर जनपद सीमार्न्तगत कमेड़ा से बदरीनाथ तक सैक्टरों में बांटा गया है और सैक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। माणा में 12 वर्षो बाद 14 मई से 25 मई तक आयोजित होने वाले पुष्कर कुम्भ को लेकर पीडब्लूडी को भीमपुल से केशव प्रयाग तक रैलिंग लगाने, संगम पर जंजीरे, मार्ग पर बैरीकेडिंग करने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को डॉक्टरों की एक टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तैनात करने के निर्देश दिए। जल संस्थान को हेमकुंड में घोड़े खच्चरों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था करने और पशु चिकित्सा अधिकारी को घोड़े खच्चरों की टैगिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनन्द सिंह, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि राजेश चन्द्रा, पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top