Uttrakhand

जल्द शुरू हो चारधाम ऑल वेदर रोड का कार्य, नितिन गडकरी व धामी को भेजा ज्ञापन

उत्तरकाशी से भैरव घाटी तक सौ किलोमीटर  ऑल वेदर रोड का लंबित कार्य

उत्तरकाशी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । सामारिक व तीर्थाटन की दृष्टि से उत्तरकाशी से भैरव घाटी तक चारधाम ऑल वेदर रोड का कार्य जल्द शुरू करने को लेकर बुधवार को जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय सड़़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।

ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट से भेंट कर चारधाम ऑल वेदर रोड का कार्य जल्द शुरू कराने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उत्तरकाशी से आगे चारधाम ऑल वेदर रोड का कार्य प्रारंभ न हो पाने के कारण क्षेत्रीय जनता एवं तीर्थयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका यात्रा आधारित अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। लिहाजा इस मार्ग को जल्द बनाया जाना जरूरी है।

बता दें कि चारधाम ऑल वेदर रोड का कार्य उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम तक एक सौ किलोमीटर इको सेंसिटिव जोन के कारण वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से देरी से स्वीकृत के कारण अधर में लटकी थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाईपावर कमेटी के रिपोर्ट के बाद उक्त प्रोजेक्ट को गत वर्ष हरी झंडी मिली। अब प्रशासन भी प्रतिकार वितरण की कार्रवाई भी शुरू कर चुका है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top