मीरजापुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । माँ विन्ध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस सत्र 2024-25 के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए शुक्रवार को चरक शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का बुके व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने नव प्रवेशित छात्रों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को चरक शपथ दिलाई गई। इस शपथ का उद्देश्य उन्हें न केवल कुशल चिकित्सक बनाना है, बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और सेवा भाव को भी बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर, चिकित्सा महाविद्यालय के स्टाफ और नव प्रवेशित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा