– सेंसेक्स में ऊपरी स्तर से 1,411 अंक और निफ्टी में 448 अंक की गिरावट
– निवेशकों को 1 दिन में 8.62 लाख करोड़ का नुकसान
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार छठे कारोबारी दिन कोहराम मचा रहा। मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बावजूद शेयर बाजार आज बिकवाली के दबाव से बच नहीं सका। दिन के कारोबार में सेंसेक्स इंट्रा-डे में ऊपरी स्तर से 1,400 अंक से अधिक फिसल गया। इसी तरह निफ्टी भी इंट्रा-डे में लगभग 450 अंक टूट गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.78 प्रतिशत और निफ्टी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार में शेयर बाजार के सभी सेक्टर दबाव में कारोबार करते नजर आए। हालांकि आईटी और टेक इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। एनर्जी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसी तरह ऑयल एंड गैस, रियल्टी, बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और हेल्थ केयर इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज चौतरफा बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 3.27 प्रतिशत टूट कर आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई जबरदस्त कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में साढ़े आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 452.27 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 460.89 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 8.62 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,178 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 642 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 3,416 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, 120 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,573 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 270 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 2,303 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर बढ़त के साथ और 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में और 40 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 238.54 अंक की मजबूती के साथ 81,926.99 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 449.32 अंक की बढ़त के साथ 82,137.77 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि बाजार में थोड़ी ही देर बाद चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने भी सारी बढ़त गंवा कर लाल निशान में गोता लगा दिया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 2 बजे के करीब ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 1,411.71 अंक टूट कर 962.39 अंक की कमजोरी के साथ 80,726.06 अंक तक गिर गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर एक बार फिर बाजार को सहारा देने की कोशिश की। लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से 300 अंक से अधिक की रिकवरी करके 638.45 अंक की गिरावट के साथ 81,050 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 69.50 अंक उछल कर 25,084.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 128.40 अंक की तेजी के साथ 25,143 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 448.65 अंक फिसल कर 320.25 अंक की गिरावट के साथ 24,694.35 अंक तक आ गया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिसके कारण निफ्टी निचले स्तर से 100 अंक से अधिक की रिकवरी करके 218.85 अंक की कमजोरी के साथ 24,795.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.42 प्रतिशत, आईटीसी 1.32 प्रतिशत, ट्रेंट 1.31 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.29 प्रतिशत और इंफोसिस 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। अडाणी पोर्ट्स 4.14 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3.55 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.48 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.37 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक