– बाद में चलाई गई ट्रेन
गुवाहाटी, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी-सिलचर ट्रेन के आखिरी समय में रद्द होने के बाद 13 नवंबर की रात को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी। जानकारी के अनुसार सिलचर जाने के लिए रात की ट्रेन में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में युवा उम्मीदवार स्टेशन पर पहुंचे थे, जहां उन्हें सेना की भर्ती परीक्षा में शामिल होना था।
आखिरी समय में ट्रेन के रद्द होने की घोषणा से फंसे हुए यात्री उत्तेजित हो गए। असम के विभिन्न हिस्सों और यहां तक कि राज्य के बाहर से यात्रा करने वाले कई लोग पलटन बाजार थाना के सामने एकत्र हुए और रेलवे के खिलाफ नारे लगाए।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत सुरक्षा बलों को स्टेशन पर तैनात किया गया।
घटना के संदर्भ में पूछे जाने पर पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने (Udaipur Kiran) को बताया कि लमडिंग स्टेशन से संबद्ध तकनीकी कारणों से गुवाहाटी-सिलचर ट्रेन के परिचालन में विलंब हुआ था। इसी दरमियान सेना में भर्ती होने के लिए पहुंचे कुछ यात्री उत्तेजित हो गए थे। उन्हें शांत करा लिया गया। बाद में इस ट्रेन को चला दिया गया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश