– सपा ने मझवां में उपचुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी
मीरजापुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने मझवां विधानसभा क्षेत्र से मुस्लिम बीएलओ को हटाकर गैर मुस्लिम बीएलओ की तैनाती करने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही।
सपा जिलाध्यक्ष ने उप-चुनाव के पूर्व जातीय आधार पर किए गए परिवर्तन पर आश्चर्य जताया। उन्होंने बीएलओ बदलने को भाजपा की साजिश बताया।
श्री चौधरी ने कहा कि कुंदरकी, सीसामऊ के बाद अब मझवां विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम बीएलओ को हटाया जा रहा है। उपचुनाव से पहले धर्म के आधार पर बीएलओ का बदला जाना अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। उन्होंने हटाए गए मुस्लिम बीएलओ के नामों की सूची निर्वाचन आयोग को भेजने और जांच करा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कहा कि मांग न माने जाने पर चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा