-10 से 2 बजे तक बंद रहेंगे कुछ रास्ते
पूर्वी चंपारण,05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ सात दिसम्बर यानी शनिवार को बिहार के मोतिहारी आ रहे हैं। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर शोर से की जा रही है।
इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। 10 बजे पूर्वाह्न से अपराह्न दो बजे तक कचहरी से बलुआ फ्लाई ओवरब्रिज होते हुए नगर थाना चौक से स्टेशन रोड में पटेल चौक तक आमजनों के लिया यातायात बाधित रहेगा। इस दौरान सिर्फ एम्बुलेंस या कोई इमरजेंसी वाहन को ही अनुमति दिया जाएगा। इसके लिए कई जगह ड्रॉप गेट व पर्किंग स्थल बनाया गया है।
उल्लेखनीय है,कि उप राष्ट्रपति सात दिसम्बर को सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षान्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंच रहे है। समारोह का मुख्य कार्यक्रम राजा बाजार स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित होगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कचहरी चौक,बलुआ फ्लाईओभर ब्रिज के दोनो ओर राय हरिशंकर शर्मा द्वार अगरवा,नगर थाना से मोतीझील रोड की ओर व पटेल चौक स्टेशन रोड पर ड्रॉप गेट बनाया गया है। इसके अलावे सर्किट हाउस के आस पास एवं मजुरहां की ओर जाने वाले सड़को पर भी ड्राप गेट बनाया जा रहा है। जबकि पार्किंग के लिये समाहरणालय परिसर , सहित अन्य स्थलों को चिन्हित किया गया है। इस बाबत एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है,कि यातायात नियम उलंघन करने वालो का फाइन कटेगा।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार