मुंबई, 18 दिसंबर, (Udaipur Kiran) । यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे की तीन जोड़ी ट्रेनें, जिन्हें टर्मिनेटिंग स्टेशन पर पहले अस्थायी रूप से विस्तारित किया गया था, उसे अब 1 जनवरी, 2025 से मौजूदा समय और ठहराव आदि पर स्थायी रूप से विस्तारित कर दिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 14708/14707 दादर- बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस, लालगढ़ स्टेशन पर टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी। ट्रेन संख्या 12465/12466 इंदौर- जोधपुर एक्सप्रेस, भगत की कोठी स्टेशन पर टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी। ट्रेन संख्या 14808/14807 दादर- जोधपुर एक्सप्रेस, भगत की कोठी स्टेशन पर टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी।
एक अन्य निर्णय के अनुसार, पश्चिम रेलवे की दो स्पेशल ट्रेनों के फेरे पारिचालनिक कारणों से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। 29 और 31 दिसंबर, 2024 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल और 30 दिसंबर, 2024 और 01 जनवरी, 2025 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 09044 गोरखपुर- दहानू रोड द्वि-साप्ताहिक स्पेशल निरस्त रहेगी।
(Udaipur Kiran) / कुमार