Uttrakhand

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी

प्रतीकात्मक चित्र

देहरादून, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शुक्रवार रात से राज्यभर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश में एलो अलर्ट जारी किया है और 17 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि के आसार हैं। उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों में गर्जन-तर्जन के साथ बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है।

मैदानी इलाकों में भी रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी, जिससे तापमान में गिरावट आई है। पहाड़ी जिलों में ठंडक बढ़ने से लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top