
जबलपुर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिमी विक्षोभ के चलते शहर में मौसम ने करवट ली है। आसमान में जहां बादलों का डेरा है, वहीं तापमान में भी बदलाव आया है। कल शाम यानी कि रविवार से आसमान पर बादल छाना शुरू हो गए थे जो आज सुबह हल्की बूंदाबांदी में बदल गए परंतु कुछ समय बाद मौसम पूरा खुल गया। लेकिन आसमान में बादल छाए रहे।
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले पाँच दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जो 20 से 22 मार्च तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वी मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में अगले चार दिनों तक मौसम में व्यापक बदलाव देखने मिलेगा। सोमवार सुबह शहर का अधिकतम तापमान 34.4 डिसे दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। जबकि 19.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
