मीरजापुर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में जनपद में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से प्राप्त मतदेय स्थलों में संशोधन, परिवर्तन एवं सुझावों के दृष्टिगत बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राज्यीय एवं राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों से कहा कि यदि किसी को किसी मतदेय स्थल से सम्बन्धित परिवर्तन या सुझाव हो तो सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करा दें ताकि समय रहते समाधान किया जा सके।
अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) शिव प्रताप शुक्ल ने विधानसभावार मतदेय स्थलों की संख्या एवं उनमें परिवर्तित किए गए मतदेय स्थलों का कारण सहित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद के पांच विधानसभाओं में कुल 2143 मतदेय स्थलों में से 449 मतदेय स्थलों में विभिन्न कारणों से परिवर्तित किया गया है। इसमें 442 मतदेय स्थलों में नाम परिवर्तन एवं सात मतदेय स्थल जिसमें दो मझंवा विधानसभा एवं पांच चुनार विधानसभा के मतदेय स्थलों में भवन गिर जाने अथवा जर्जर होने केे कारण परिवर्तित किए गए हैं।
विधानसभा वार जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 395 छानबे (अजा) में कुल 446 मतदेय स्थलों में से 161 मतदेय स्थल का नाम में परिवर्तन किया गया है। इसी प्रकार 396 मीरजापुर 421 मतदेय स्थलों में 34 मतदेय स्थल का परिवर्तित, 397 मझंवा में कुल 442 मतदेय स्थलों में 122 मतदेय स्थलों में परितर्वन किया गया है। इसमें 120 में मतदेय स्थल का नाम परिवर्तन तथा दो मतदेय स्थल भवन गिर जाने के कारण परिवर्तित किया गया है। 398 चुनार में कुल 410 मतदेय स्थलों की संख्या में से 39 मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया गया है। इसमें से दो मतदेय स्थल नए भवन बन जाने के कारण, एक जर्जर भवन होने के कारण, दो मतदेय स्थल की दो किलोमीटर से अधिक दूरी होने के कारण तथा 34 मतदेय स्थलों में विद्यालय का नाम परिवर्तित होने के कारण किया गया। 399 मड़िहान विधानसभा में कुल 424 मतदेय स्थल में से 93 मतदेय स्थल का नाम परिवर्तित किया गया है। उपस्थित सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों ने सहमति व्यक्त की।
इस दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक छानबे रिंकी कोल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, मड़िहान युगांजर त्रिपाठी, लालगंज गुलाब चन्द्र एवं चुनार राजेश वर्मा के अलावा अपना दल (एस), भाजपा, कांग्रेस, बसपा, राष्ट्रीय लोकदल आदि के पदाधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा