कोलकाता, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल सरकार ने अल्पसंख्यक विकास निगम के अध्यक्ष पद में बदलाव किया है। अब तक इस पद की जिम्मेदारी अल्पसंख्यक विभाग के प्रधान सचिव पी.बी. सलीम संभाल रहे थे। उनकी जिम्मेदारियों में कटौती करते हुए, इटाहार के तृणमूल विधायक और राज्य तृणमूल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोशर्रफ हुसैन को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
पी.बी. सलीम ने स्वयं इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की। इसमें बताया गया कि निगम की पूर्व समिति के अधिकांश सदस्यों को पुनः नियुक्त किया गया है, और ये परिवर्तन 31 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, सलीम के पास अधिक जिम्मेदारियां होने के कारण यह बदलाव किया गया है। 2026 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए, अल्पसंख्यक विकास निगम में यह परिवर्तन लाया गया है। उनकी जगह उत्तर बंगाल के अल्पसंख्यक नेता और विधायक मोशर्रफ हुसैन को अध्यक्ष बनाया गया है, जिसके पीछे राजनीतिक रणनीति होने की संभावना जताई जा रही है।
नई जिम्मेदारी मिलने पर मोशर्रफ हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसके अनुसार मैं राज्य में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए हर क्षेत्र में जाना चाहता हूं। मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन अभी कुछ कार्य बाकी हैं। इसलिए मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है। मैं लोगों की आवश्यकताओं को समझकर कार्य करने का प्रयास करूंगा और अल्पसंख्यक समाज को और आगे ले जाना चाहता हूं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर