नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मेट्रो में रखरखाव कार्य के चलते ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। रविवार, 6 अक्टूबर को विश्वविद्यालय से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सेवा सुबह 06 के बजाय 06.45 बजे और कश्मीरी गेट से समयपुर बादली के लिए सुबह 6 के बजाय 06:52 बजे शुरू होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रवक्ता अनुज दयाल ने यह जानकारी दी।
दयाल ने बताया कि विश्वविद्यालय से कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशनों के बीच और इसके विपरीत कोई ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी। दो स्टेशन यानी विधानसभा और सिविल लाइन्स ट्रेन सेवाओं के फिर से शुरू होने तक यानी सुबह 6:40 बजे तक बंद रहेंगे। मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से कश्मीरी गेट और समयपुर बादली से विश्वविद्यालय स्टेशनों तक येलो लाइन के शेष प्रमुख खंड पर सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। डीएमआरसी के अनुसार रखरखाव कार्य के दौरान ट्रेन सेवाएं 10 मिनट की आवृत्ति पर उपलब्ध रहेंगी और उसके बाद शेष दिन के लिए नियमित रविवार की समय सारिणी का पालन किया जाएगा। वहीं 6 अक्टूबर को सुबह के समय यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए, इस रखरखाव अवधि के दौरान ट्रेनों के गंतव्य और परिवर्तन के लिए संबंधित प्लेटफार्मों के बारे में येलो लाइन पर स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर भी घोषणाएं की जाएंगी।
—————
(Udaipur Kiran)