West Bengal

अखिल गिरि की जगह चंद्रनाथ सिंह बने कारागार मंत्री

नए कारागार मंत्री-चंद्रनाथ सिंह

कोलकाता, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य के लघु, मध्यम एवं कुटीर उद्योग मंत्री चंद्रनाथ सिंह को कारागार मंत्री का प्रभार सौंपा गया है। ताजपुर में वन विभाग की एक महिला अधिकारी को धमकी देने के बाद अखिल गिरी को अपना मंत्रालय गंवाना पड़ा था। वह जेल मंत्री थे। इसके बाद से अभी तक जेल मंत्रालय राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथ में था। अब बोलपुर के विधायक चंद्रनाथ सिंह को कारागार मंत्री बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो गया है। ऐसे में पूर्व मेदिनीपुर के ताजपुर में समुद्र तट के किनारे वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से दुकानें बनाने का आरोप लगा है। वन विभाग द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी था। कथित तौर पर गत तीन अगस्त को रामनगर के विधायक और राज्य के कारागार मंत्री अखिल गिरी वहां उपस्थित हुए थे और वन विभाग की महिला अधिकारी को व्यावहारिक रूप से धमकी दी थी। इसे लेकर काफी विवाद हुआ था और तृणमूल कांग्रेस की ओर से सुब्रत बख्शी ने उन्हें जेल मंत्री के पद से इस्तीफा देने का आदेश दिया। अंततः अखिल गिरि ने चार अगस्त को जेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

ऐसी अटकलें थीं कि इस कार्यालय का प्रभार बोलपुर से विधायक और राज्य के लघु, मध्यम और कुटीर उद्योग मंत्री चंद्रनाथ सिंह को दिया जाएगा। अब वह अटकलें खत्म हो गई, चंद्रनाथबाबू को जेल मंत्री की जिम्मेदारी मिल गई है। यानी अणुव्रत मंडल के करीबी माने जाने वाले चंद्रनाथ सिंह लघु-मध्यम एवं कुटीर उद्योग विभाग समेत जेल विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद चंद्रनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे जिम्मेदारी दी है। मुझे ऑफिस जाकर काम समझना है। अच्छा काम करके दिखाना है। मुख्यमंत्री ने मुझ पर भरोसा किया है, मुझे उसे कायम रखना है।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा

Most Popular

To Top