Uttar Pradesh

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की हुई बड़ी जीत, चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजित प्रसाद को हराया

मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा 60 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
लल्लू

अयोध्या, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में भाजपा की बड़ी जीत हुई है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजित प्रसाद को भारी मतों से हरा दिया है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 65000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। प्रत्याशी जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए मतगणना स्थल पहुंच गए हैं। भाजपा कार्यालय में पुष्प वर्षा के साथ ढोल नगाड़े बजाएं जा रहे हैं। जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सभी को जीत की बधाई दी।

भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु ने कहा कि ये मोदी जी-योगी जी की जीत है। अब मिल्कीपुर की जनता के विकास के लिए काम करना है।

उन्होंने कहा कि प्रभु की इच्छा से, सम्मानित जनता के आशीर्वाद से इतनी बड़ी जीत मिली है। विपक्ष के पास आरोप लगाने के सिवा और कोई काम बचा नहीं है। आप सब जानते हैं, चुनाव एकदम निष्पक्ष हुआ है। एक बार सपा के लोग लोगों को बरगला ले गए थे। अब ऐसा कभी नहीं होगा।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी कि यह अभूतपूर्व विजय मिल्कीपुर की जनता जनार्दन के आशीर्वाद, उच्च नेताओं के कुशल रणनीति व नेतृत्व और समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top