Uttar Pradesh

लाभार्थियों तक पहुंच रही शासन की सभी योजनाएं :  चंद्रभान पासवान

चंद्रभानु पासवान

अयोध्या, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । विकासखंड अमानीगंज में उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम का गुरुवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिल्कीपुर विधायक चंद्रभान पासवान पहुंचे उन्होंने सैकड़ो की संख्या में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में सभी योजनाएं बिना बिचौलिए के सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही है। विधायक चंद्रभान पासवान ने कहा कि मोदी योगी के सरकार में सभी जन कल्याणकारी योजनाएं पात्र लाभार्थियों तक आसानी से पहुंच रही है। उन्होंने आगे बताया कि पिछली सरकारों में योजनाएं कागजों तक ही सीमित रह जाती थी। वर्तमान सरकार में प्रमुख योजनाओं में पात्र लोगों को आवास राशन शौचालय बिजली और हर घर जल योजना के तहत पानी की सुविधा आदि शामिल है। तथा साथ ही किसानों के लिए समय-समय पर खाद की उपलब्धता गन्ना भुगतान और गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कई लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं आवास की चाबी भी सौंपी। इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख श्रीदेवी, प्रतिनिधि पवन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष बंशीधर शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनूप सिंह रानू, राजेश सिंह, पवन उपाध्याय, विजय कुमार उपाध्याय, शीतला बाजपेई, परशुराम पांडे सहित अन्य भाजपा नेता व पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top