RAJASTHAN

चांदपोल सर्किल का नाम होगा महर्षि वाल्मिकी

निगम

जयपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम जयपुर हैरिटेज कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव की अध्यक्षता में साधारण सभा की तृतीय बैठक शुक्रवार को राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर, झालाना में आयोजित होगी। कार्यवाहक महापौर यादव के कार्यकाल की यह पहली बैठक होगी।

आयुक्त अरूण कुमार हसिजा ने बताया कि इस बैठक में मुख्यालय में एक डिस्पेंसरी व प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोलने, हैरिटेज क्षेत्र में संचालित स्कूलों की बिल्डिंगों का रिनोवेशन करवाते हुए स्कूलों में बच्चों के लिए मिड-डे-मील को शिक्षा विभाग के माध्यम से पूनः चालू करवाने, वार्डों में सफाई कार्यो के लिए अस्थायी अकुषल श्रमिको की आपूर्ति, अधिकारियों और कर्मचारियों से संबंधित स्थायीकरण, अनुकम्पा नियुक्ति, समायोजन, पद अनुसार स्वीकृति व परकोटे के प्रमुख बाजारों एवं मुख्य मार्गो से बैनर और पोस्टर आदि हटाने व पीपीपी मोड आधारित डिजिटल स्क्रीन लगाए जाने एवं हैरिटेज क्षेत्र के सभी वार्डो में 15 दिनों के लिए 10-10 अतिरिक्त लगाए गए अकुशल श्रमिकों के अनुमोदन तथा दिवाली से पूर्व प्रत्येक वार्ड में पार्षदों की अनुशंषा पर 15-15 लाइटे और लगाए जाने, जोनो में किए गए विकास कार्यो की कार्यान्तर स्वीकृति व साथ ही हैरिटेज क्षेत्र में संचालित ई-रिक्शों के विनियमितीकरण, रिक्शों का कलर, डिजाइन, वाहन चालक की गणवेश नगर निगम हैरिटेज द्वारा निर्धारित किए जाने, पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए जलमहल, तालकटोरा, पोन्ड्रिक पार्क, जयनिवास उद्यान के नवीनीकरण, सौन्दर्यकरण एवं अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए इनकी डीपीआर बनाने, चांदपोल सर्किल का नाम परिवर्तित कर महर्षि वाल्मिकी सर्किल रखने और कलेक्ट्रेट सर्किल पर अण्डर ग्राउन्ड पार्किंग व पार्क के सौन्दर्यकरण के लिए डीपीआर बनाने संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पार्षदगण के विचारार्थ एवं अनुमोदनार्थ रखेगीं। इस दौरान विधायक, पार्षद, निगम के अधिकारी और कर्मचारी व अन्य जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top