Sports

चंडीगढ़ ने जीती चौथी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप

चौथी राष्ट्रीय व्हील चेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप की विजेता टीम

-दिव्यांग खिलाड़ियों को अच्छे अवसर प्रदान करने के लिये सरकार कटिबद्धः मंत्री कुशवाहग्वालियर, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन (डब्ल्यूसीआईए) द्वारा फरवरी से आयोजित चौथी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप 2025 का शनिवार को फाइनल मुकाबले के साथ समापन हुआ। यहाँ ग्वालियर के एलएनआईपीई में राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप के फाइनल में चंडीगढ़ की टीम ने कर्नाटक को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

दिव्यांगजन कल्याण मंत्री कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिव्यांगों के कल्याण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कई योजनायें संचालित की जा रही हैं। सरकार दिव्यांगों में छिपी खेल प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें आगे बढ़ने के अच्छे अवसर प्रदान करने के लिये कटिबद्ध है। उन्होंने विजेता व उप विजेता टीम को बधाई दी। साथ ही कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार पूरी ताकत के साथ आप सबके साथ खड़ी है। दिव्यांग खिलाड़ियों के सपनों को पूरा करने में सरकार हर संभव मदद करेगी।

व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजेश भारद्वाज, व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन स्क्वाड्रन लीडर, संस्थापक एवं अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, डीसीसीआई के जॉइंट सेक्रेटरीरवि चौहान, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षा संस्थान के इंचार्ज वाइस चांसलर जोसेफ सिंह, ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय आहूजा, व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन के सचिव कबीर सिंह, संस्थापक मध्य प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट जंड़ेल सिंह धाकड़ उपस्थित रहे।

व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन द्वारा 4 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई चौथी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप 2025 में देश भर की सर्वश्रेष्ठ टीमों ने हिस्सा लिया। शनिवार को एलएनआईपीई के मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। कर्नाटक की ओर से हरीश कुमार ने 28 गेंदों में 67 रन और शिव प्रसाद ने 35 गेंदों में 55 रन की शानदार पारियां खेलीं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम ने 19.2 ओवरों में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और चैंपियन बन गई। संदीप कुंडू ने नाबाद 116 रन (53 गेंद) की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिली। उनकी इस ऐतिहासिक पारी ने चंडीगढ़ को चैंपियन बना दिया। संदीप कुंडू को उनकी शानदार पारी के लिए फाइनल का मैन ऑफ द मैच चुना गया।————–

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top