चंदेरी, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । कोरोना काल से बंद हुए विदेशी पर्यटक धीरे-धीरे अब चंदेरी की ओर रुख़ कर रहे हैं। हाल ही में प्रयागराज कुभ में आए कई पर्यटक देशके पर्यटन स्थलों का भी रुख़ कर रहे हैं और प्रयागराज में धार्मिक मेले शाही स्नान केआनंद के साथ – साथ, भारत के पर्यटक स्थल, धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कर रहे हैं।
चंदेरी के टूरिस्ट गाइड कल्ले भाई ने बताया, बीस साल से चंदेरी आ रहे फ़्रांस के इगोर ने एक बार फिर कोरोना के बाद चंदेरी का रुख़ किया है, वो बहुत ख़ुश थे विदेशी पर्यटकों ने एकबार फिर चंदेरी आना शुरू किया है ।
इगोर और उनके सहयोगी लद्दाख के दोरजी के साथ 11 सदस्यीय दल अनियस, क्रिस्टेल, ओडिल्य, कोगिन , मरिजोज़े, झोंपल, डेनियल, द्वनी, मागाली, ज़ेगोम चंदेरी भ्रमण किया उन्होंने चंदेरी कीर्ति दुर्ग से पैदल चलकर खूनी दरवाज़ा, नरसिंह मंदिर, जौहर स्मारक, बैजू बाबरा की समाधि, बादल महल, जामा मस्जिद, कटी घाटी, रामनगर महल, कौशक महल, श्री जागेश्वरी देवी मंदिर, राजा रानी महल, सदर बाज़ार आदि का भ्रमण किया ।
हिन्दुस्थान समाचार/निर्मल
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा