चंदेरी, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । अशोकनगर विधायक हरी बाबू राय द्वारा की गई नशा विरोधी पहल पर लगातार कार्रवाई देखने को मिल रही है, जिसमें शनिवार को ग्राम टोड़ा में एक परिवार के आंगन परिसर में लगभग 16 किलो हरे गांजे के पौधे व कुछ सूखा कीमती गांजा जप्त किया है, इसकी कीमत लगभग 16000 रुपए आंकी गई है, इसके पूर्व भी शुक्रवार को चंदेरी पुलिस ने ग्राम ललोई गांव में भी दविश देकर लगभग 34 किलो गांजे के पेड़ बरामद किए थे जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी गई थी।
दरअसल, क्षेत्र में चल रहे अवैध नशे के गोरखधंधे पर चिंता व्यक्त करते हुए अशोकनगर विधायक हरी बाबू राय ने गुरुवार को पुलिस प्रशासन को एक पत्र लिखते हुए युवा पीढ़ी को नशे से हो रही हानियां और बढ़ते नशा कारोबार पर रोक लगाने की मांग की थी। विधायक के पत्र के बाद नतीजा निकल कर आया और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार कार्रवाहियां की गईं तथा जिले सहित चंदेरी की पुलिस हरकत में आई जिस पर मनीष जादौन थाना प्रभारी चंदेरी द्वारा टीम गठित कर नशे के कई ठिकानों पर दविश देकर दो दिन में लगभग 50 किलो से अधिक गांजे के पेड़ जप्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/निर्मल
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा