RAJASTHAN

बीकानेर स्थापना दिवस पर होगा चंदा महोत्सव और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

बीकानेर स्थापना दिवस पर होगा चंदा महोत्सव और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

बीकानेर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बीकानेर नगर के 538 वें स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन बीकानेर,बीकानेर विकास प्राधिकरण, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी,जोधपुर तथा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में 27 अप्रैल, रविवार को शाम 5:30 बजे श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के सामने स्थित गढ़ गणेश मंदिर परिसर में चंदा महोत्सव तथा 28 अप्रैल सोमवार को रात्रि 7:30 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इन दो दिवसीय कार्यक्रमों के पोस्टर का लोकार्पण आज बीकानेर विकास प्राधिकरण के सचिव कुलराज मीणा ने किया। उन्होंने बीकानेर स्थापना दिवस कार्यक्रमों में बीकानेर विकास प्राधिकरण की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा बीकानेर वासियों को बीकानेर शहर के 568 वें स्थापना दिवस की बधाई दी।

इस अवसर पर बीकानेर विकास प्राधिकरण के लेखाधिकारी श्री दयानिधि तिवाड़ी, सीताराम कच्छावा,हरि प्रकाश सोनी, कैलाश चंद्र छीम्पा, शिव प्रकाश सोनी, मुकेश जोशी,हेमंत शर्मा तथा अनिल सोनी आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top