Madhya Pradesh

ग्वालियर-चंबल संभाग में शुक्रवार को चुनिंदा स्थानों पर बारिश की संभावना

-तेज हवा के साथ कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका

ग्वालियर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न भागों में सक्रिय मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मौसम बदल गया है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। इसके चलते अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग में चुनिंदा स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना जिलों में कहीं-कहीं झोकेदार तेज हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में निचले और मध्य क्षोभमंडलीय स्तर पर द्रोणिका के रूप में 72 डिग्री पूर्वी देशांतर एवं 30 डिग्री उत्तरी अक्षांस के उत्तर में एक पश्चिमी विक्षोभ मौजूद है। इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में एक चक्रवाीय परिसंचरण बना हुआ है। दूसरा चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में सक्रिय है। जहां से एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ से होते हुए उत्तरी ओडिशा तक और दूसरी द्रोणिका महाराष्ट्र से होते हुए आंतरिक कर्नाटक तक विस्तृत है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से ग्वालियर-चंबल सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न भागों में कहीं घने तो कहीं मध्यम स्तर के बादल छाए हुए हैं। ऐसे में अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर एवं चंबल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है जबकि ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना जिलों में कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से झोकेदार तेज हवाएं चल सकती हैं। कहीं-कहीं ओलों की बौछार भी गिरने के साथ वज्रपात की संभावना है।

ग्वालियर में गुरुवार को सुबह से ही मध्यम स्तर के बादल छाए रहने के बाद भी सूरज के तेवरों में कोई कमी नहीं आई। यानी बादल छाए रहने के बाद भी धूप काफी तेज रही। इसके चलते पिछले दिन की तुलना में आज अधिकतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस आंशिक गिरावट के साथ 34.0 डिग्री सेल्सियस पर डटा रहा जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि न्यूनतम तापमान पिछले दिन की तुलना में 1.6 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top