HimachalPradesh

हिमाचल प्रदेश में चार दिन बर्फबारी की सम्भावना, -11 डिग्री पहुंचा पारा

शिमला के रिज मैदान पर सैलानी धूप का लुत्फ़ उठाते हुए

शिमला, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है। जनजातीय इलाके भीषण ठंड की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने ऊंचे भागों में आगामी दिनों में बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे प्रदेश में ठंड का कहर और बढ़ जाएगा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के उच्च पर्वतीय व अधिकांश मध्यवर्ती क्षेत्रों में आज से तीन दिसंबर तक बर्फबारी और बारिश हो सकती है। इस दौरान विशेष रूप से लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और कांगड़ा के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। बर्फबारी से इन इलाकों में तापमान शून्य डिग्री से भी नीचे जा सकता है। अभी लाहौल-स्पीति जिला के चार स्थानों में तापमान माइनस में बना हुआ है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौल-स्पीति के ताबो में गुरूवार को सीजन की सबसे सर्द रात रही। यहां न्यूनतम तापमान -11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विंटर सीजन में पहली बार ताबो में पारा इतना कम दर्ज हुआ है। इसके अलावा कुकुमसेरी में -5.8 डिग्री, समधो में -3.4 डिग्री और केलंग में -3 डिग्री सेल्सियस रहा। भयंकर ठंड से लाहौल-स्पीति में प्राकृतिक जलस्रोतों, झरनों, झीलों व नालों का पानी जम गया है। अन्य शहरों की बात करें तो किन्नौर जिला के कल्पा में न्यूनतम पारा 0.8 डिग्री, मनाली में 2.4 डिग्री, कुफ़री, नारकंडा व सियोबाग में 2.5 डिग्री, रिकांगपिओ व भुंतर में 2.7 डिग्री, बजुआरा में 2.8 डिग्री, बरठीं में 3.4 डिग्री, ऊना में 4.2 डिग्री, सोलन में 4.3 डिग्री, सुंदरनगर में 4.5 डिग्री, भरमौर में 4.7 डिग्री, हमीरपुर में 5.2 डिग्री, पालमपुर में 5.4 डिग्री, मंडी में 5.9 डिग्री, बिलापसुर में 6 डिग्री, शिमला में 7.4 डिग्री और धर्मशाला में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य का औसतन न्यूनतम पारा सामान्य से 0.1 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में आगामी तीन दिसम्बर तक बर्फ गिर सकती है। मध्यपर्वतीय इलाकों में भी कहीं-कहीं बर्फबारी होने का अनुमान है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। उन्होंने कहा कि चार व पांच दिसम्बर को पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने के आसार हैं।

इस बीच राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली और धर्मशाला में शुक्रवार को धूप खिली है। शिमला और मनाली में सैलानी पहली बर्फ़बारी का इंतज़ार कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top