Uttar Pradesh

उप्र के 45 जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना

उप्र के 45 जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना

कानपुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । समुद्री गतिविधियों से एक बार फिर मानसून की ट्रफ उत्तर प्रदेश लौट आई है। इससे आगामी दिन पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं पर मध्यम तो कहीं पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी के कुछ जनपदों को छोड़कर 45 जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि गहरा दबाव उत्तरी ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल तट पर है। मानसून ट्रफ गहरे दबाव के केंद्र बीकानेर, प्रयागराज, अंबिकापुर, संबलपुर और फिर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रहा है। इससे बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन (गहरा अवदाब) बनने जा रहा है और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में भा​री बारिश हो सकती है। इसके अलावा सुपर टाइफून ‘यागी’ का असर मध्य प्रदेश के साथ सटे हुए कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश के जिलों देखने को मिलेगा। इससे आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं पर मध्यम बारिश तो कहीं पर भारी बारिश तेज हवाओं के साथ देखी जा सकती है। अगर मंगलवार के मौसम की बात करें तो मध्य उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान समुद्री तूफान यागी का असर भी दिखेगा और तेज हवाएं चलेंगी।

उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 34.8 और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 91 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 85 प्रतिशत रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर कहीं हल्की तो कहीं पर भारी वर्षा होने के आसार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top