Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के गंगा के मैदानी भागों में बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई तक बारिश की संभावना

कानपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में दो से तीन दिन के ब्रेक के बाद, मानसून इंडो-गंगा के मैदानों में फिर से शानदार वापसी की तैयारी कर रहा है। मानसून की दोबारा वापसी दक्षिण मध्य प्रदेश और निकटवर्ती विदर्भ पर विकसित हो रहे चक्रवाती परिसंचरण के कारण होगी। मानसून ट्रफ की धुरी भी मध्य भारत की ओर शिफ्ट हो रही है।

मौसम विभाग का कहना है आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश के गंगा मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक एस एन सुनील पांडे ने गुरुवार को बताया कि कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई तक मौसम की शुष्क परिस्थितियां रही। अब मानसून ट्रफ की धुरी उत्तर की ओर बढ़ रही है, जिससे इंडो-गंगा के मैदानों में मानसूनी गतिविधि फिर से शुरू हो जाएगी। इस बदलाव के कारण 11 से 13 जुलाई के बीच कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों और उत्तरी बिहार के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, बारिश का केंद्र मध्य से उत्तर भारत की ओर शिफ्ट होगा, कुल मिलाकर वर्षा औसत से अधिक रहने की संभावना है। इसके साथ ही देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी एवं आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। वहीं बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर और आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है। गुरुवार को भी इन जनपदों में मध्यम से भारी बारिश हुई और कानपुर में 41 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / राजेश

Most Popular

To Top