Madhya Pradesh

ग्वालियर: संभाग में बुधवार अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना

ग्वालियर: संभाग में बुधवार अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना

ग्वालियर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

शहर में पिछले तीन दिन से रुक-रुककर बारिश का क्रम जारी है। मंगलवार को भी सुबह रिममिझम बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में कुल 23.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान भी ग्वालियर एवं चंबल संभाग में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि दतिया, भिण्ड, मुरैना जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

ग्वालियर शहर में सोमवार शाम को हुई जोरदार बारिश के बाद मंगलवार को सुबह आठ बजे के आसपास रिममिझ बारिश हुई लेकिन इसके बाद दिन भर न केवल बादल थमे रहे बल्कि धूप भी खिली रही। मौसम विभाग के अनुसार शहर में पूरे मानसून सीजन (1 जून से 30 सितम्बर तक) औसत बारिश 751.2 मिलीमीटर निर्धारित है जबकि 27 अगस्त तक 786.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इस प्रकार 34 दिन पहले ही औसत से 35.7 मिलीमीटर अधिक बारिश हो चुकी है।

स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार आज अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है। आज सुबह हवा में नमी 100 प्रतिशत दर्ज की गई जो औसत से 20 प्रतिशत अधिक है जबकि शाम को हवा में नमी घटकर 75 प्रतिशत दर्ज की गई जो औसत से 05 प्रतिशत अधिक है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में बना अति तीव्र निम्न दबाव क्षेत्र (डीप डिप्रेशन) अब राजस्थान होते हुए उत्तरी गुजरात में पहुंच गया है। जहां से मानसून रेखा मध्य प्रदेश के सागर और उत्तर-पश्चिमी झारखंड में बने निम्न दबाव क्षेत्र के केन्द्र से होते हुए पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। जम्मू-कश्मीर से सटे उत्तरी पाकिस्तान में द्रोणिका के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। 29 अगस्त को उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से फिलहाल रुक-रुककर बारिश का क्रम जारी रहने की उम्मीद है। अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर एवं चंबल संभाग में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम एवं कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top