श्रीनगर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । कश्मीर घाटी में अगले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों और जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने गुरुवार और शुक्रवार देर रात के दौरान कश्मीर के कई स्थानों और जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश व हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए एक एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें कहा गया है कि 15 नवंबर को जोजिला, राजदान दर्रा, साधना दर्रा, सिंथन टॉप और मुगल रोड पर हल्की बर्फबारी के कारण सतही परिवहन में अस्थायी व्यवधान की संभावना है। पर्यटकों, ट्रेकर्स तथा यात्रियों को 14 नवंबर की रात से 15 नवंबर के दौरान अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने कहा कि 16 नवंबर को ऊंचाई वाले इलाकों और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, उसके बाद दोपहर तक मौसम में सुधार होने की संभावना है। 23 नवंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। 24 नवंबर को मौसम आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और ऊंचाई वाले इलाकों और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके बाद 30 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता