कोलकाता, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ सकता है। मौसम विभाग ने बताया है कि कोलकाता सहित राज्य के कई जिलों में आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है।
शनिवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.9 डिग्री अधिक है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता में अधिकतम आर्द्रता 91 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 53 फीसदी रही। हालांकि, बारिश के आंकड़े नाममात्र रहे हैं। बहरहाल शनिवार को सुबह से ही राजधानी कोलकाता के साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, पुरुलिया, बर्धमान, और बीरभूम जिलों में हल्की बारिश हो रही है। इन इलाकों में ठंडी हवाओं के चलते सुबह और रात के समय ठंड बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है, जिससे राज्य में ठंड का असर बढ़ेगा।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर