Maharashtra

सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का मौका व संतोष

Satisfaction of fulfilling social responsibility

मुंबई,11अप्रैल ( हि. स.) । कुछ दिन पहले, मुझे ठाणे जिला सामान्य अस्पताल के अधीक्षक और हमारे प्रिय मित्र डॉ. कैलाश पवार और सरकारी ब्लड बैंक के जिला रक्त संक्रमण अधिकारी गिरीश चौधरी का फोन आया था। इसके बाद उन्होंने चिंता व्यक्त की कि जिला अस्पताल में रक्त का स्टॉक अत्यंत कम हो गया है। उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक विजू सिरसाट ने बताया कि अब रक्तदान शिविर आयोजित करना बहुत आवश्यक हो गया है।

उद्योग विभाग संयुक्त निदेशक विजू सिरसाट ने आगे बताया कि जिला सिविल अस्पताल के अधीक्षक और सर्जन डॉ पवार के निवेदन के बाद सूचना कार्यालय की ओर से भी इस अभियान को आगे बढ़ाने की सभी से अपील की गई है। इस अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक विजू शिरसाट और उनके सहयोगियों ने महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के तत्वावधान में सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों से रक्तदान शिविर आयोजित करने की उत्साहजनक अपील की गई है।

उस अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए वासिंद एस.डब्लू. कंपनी के जे. ने भी आज अपनी कंपनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसके लिए वहां के जनसंपर्क अधिकारी अमेय द्वारा बहुमूल्य सहायता प्रदान की गई।

सिरसाट ने बताया कि हम सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ मीडिया क्षेत्र में काम करने वाले साथियों से विनम्र अपील की गई है कि हैं कि यदि संभव हो तो वह स्वयं भी रक्तदान करें, अन्यथा कम से कम दूसरों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक दायित्व निभाने का एक अच्छा मौका भी है जो आपको संतोष भी प्रदान करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top