Chhattisgarh

समर्थन मूल्य पर एक मार्च से शुरू होगी चना की खरीद

प्राथमिक सहकारी समिति देमार में पंजीयन कराने पहुंच रहे किसान।

धमतरी, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । इस साल धान के बाद चना फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद होने जा रही है। चना की खरीद एक मार्च से शुरू होगी। चना की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होने में गिनती के दिन शेष हैं। ऐसे में पंजीयन कराने किसान सहकारी समिति पहुंच रहे हैं। कई समितियों में पंजीयन के लिए किसानों की भीड़ लग रही है।

इस साल राज्य शासन ने चना, सरसों और मसूर को समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्णय लिया है। चना के लिए समर्थन मूल्य 5650 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर के लिए 6700 और सरसों के लिए 5950 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। समितियों से फार्म लाना, फार्म भरना और पटवारी से दस्तखत लेना, पंजीयन के लिए फार्म जमा करना। इस प्रक्रिया में ही समय लग रहा था, जिसके चलते बड़ी संख्या में किसान पंजीयन नहीं करा पाए हैं। अब पंजीयन के अंतिम चरण में किसान सब कार्य को छोड़कर पंजीयन करवाने में ध्यान दे रहे हैं। वहीं पटवारी सहित समितियों के कर्मचारी भी पंजीयन निबटाने में लगे हैं। कई गांवों में पटवारी बैठकर किसानों के फार्म दस्तखत कर रहे हैं। पंजीयन के लिए अधिकृत रूप से कोई तिथि की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन एक मार्च से खरीदी शुरू हो रही है। इस हिसाब से माना जा रहा है कि 28 मार्च तक किसानों का पंजीयन किया जाएगा। ऐसे में किसानों के पास पंजीयन के लिए काफी कम वक्त शेष है। सीमित दिन में ही पंजीयन कराना है। उधर पंजीयन के साथ किसानों की फसल का सत्यापन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस वर्ष के लिए शासन द्वारा चना के समर्थन मूल्य 56 रुपये 50 पैसा प्रति किलो के मान से पांच हज़ार 650 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जिले में चना खरीद के लिए चार उपार्जन केंद्र बनाए जा चुके है और चार नए केंद्रों के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम चंद्राकर ने कहा कि, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की पहल पर स्थानीय कृषकों ने रबी सीजन में दलहन-तिलहन चना, तिवरा, मसूर, गेहूं, अरहर, सरसों, अलसी, उड़द, मटर की फसल ली है जिसका कटाई मिंजाई 70 प्रतिशत हो गई है। फसल चक्र परिवर्तन करने से पानी का दोहन कम हुआ एवं बिजली की भी बचत हुई। जिला प्रशासन ने केवल चना खरीदी के संबंध में गाइडलाइन जारी की है। किसान बाकी फसल को बिचौलियों के हाथ में लुटाने जा रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से दलहन-तिलहन की पूरी फसल खरीदने की मांग की है। संघ ने एक माह पूर्व दलहन-तिलहन खरीद के संबंध में ज्ञापन मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top