Sports

चैम्पियंस ट्रॉफी : सचिवालय डेंजर्स और वॉरियर्स ने दर्ज की जीत

सचिवालय चैम्पियंस ट्रॉफी: डेंजर्स और वॉरियर्स ने दर्ज की जीत

देहरादून, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । सचिवालय चैंपियंस ट्राफी 2025 के तहत शनिवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज क्रिकेट मैदान में खेले गए दो मुकाबलों में सचिवालय डेंजर्स और सचिवालय वॉरियर्स ने जीत दर्ज की।

पहला मैच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड में सचिवालय डेंजर्स और सचिवालय सुपर किंग्स के बीच खेला गया। सचिवालय डेंजर्स ने निर्धारित 18 ओवर में कप्तान मनोज भट्ट के 66 रनों की बदौलत 165 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय सुपरकिंग्स की टीम 14 ओवर में 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह सचिवालय डेंजर्स ने 80 रनों से यह मैच जीता। सचिवालय सुपर किंग्स के अमित तोमर जिन्होंने 33 रन बनाए और एक विकेट भी लिया फाइटर ऑफ द मैच रहे तथा सचिवालय डेंजर्स के शीशपाल चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।

सचिवालय सेतु स्टार्स और सचिवालय वॉरियर्स के बीच खेले गये दूसरे मैच में सचिवालय सेतु स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकित कुमार के 45 रनों की बदौलत 104 रन का लक्ष्य रखा। सचिवालय वॉरियर्स ने दीपक शर्मा के 26 रनों की बदौलत 15वें ओवर में 05 विकेट खोकर जीत हासिल की। सचिवालय सेतु स्टार के अंकित कुमार जिन्होंने 45 रन बनाए तथा तीन विकेट भी प्राप्त किए ‘फाइटर ऑफ द मैच’ रहे तथा सचिवालय वॉरियर्स के दीपक शर्मा जिन्होंने 26 रन बनाए तथा 5 विकेट लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top