Sports

चैंपियंस ट्रॉफी: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, रचिन रविंद्र का शानदार शतक

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, रचिन रविंद्र का शानदार शतक

रावलपिंडी, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के छठे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही ग्रु-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने अंतिम चार में प्रवेश कर लिया जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर यहीं समाप्त हो गया। ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने शानदार शतक लगाकर किवी टीम को जीत दिलाई।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और एक समय 118 रन पर उसके पांच विकेट गिर चुके थे। हालांकि, नजमुल हुसैन शांतो ने 9 चौकों की मदद से 77 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अन्य बल्लेबाजों में तंजीद हसन (24 रन), रिशाद हुसैन (26 रन) और मेहदी हसन मिराज (13 रन) ने कुछ योगदान दिया। इस तरह बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने 10 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा विलियम ओ’रुर्के ने दो विकेट लिए, जबकि मैट हेनरी और काइल जैमिसन को एक-एक विकेट मिला।

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत भी लड़खड़ाती रही और 72 रन के स्कोर पर टीम ने तीन विकेट खो दिए। हालांकि, रचिन रविंद्र और टॉम लाथम ने सूझबूझ भरी पारियां खेलीं और टीम को जीत की राह पर पहुंचाया। रचिन ने 105 गेंदों में 112 रन की पारी खेली और अर्धशतक जड़ने वाले टॉम लाथम (54 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। इनके अलावा, डेवोन कॉनवे (30 रन) और केन विलियमसन (5 रन) ने छोटे-छोटे योगदान दिए। अंत में ग्लेन फिलिप्स (21 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 11 रन) ने टीम को 47.4 ओवर में जीत दिला दी।

बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन ने एक-एक विकेट चटकाए।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top