Sports

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : स्टीव स्मिथ ने खेल भावना दिखाई, नूर अहमद के खिलाफ रन आउट की अपील वापस ली

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ

लाहौर, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच के दौरान खेल भावना का परिचय देते हुए अफगानिस्तान के नूर अहमद के खिलाफ रन आउट की अपील वापस ले ली।

यह घटना शुक्रवार को गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई, जब नूर अहमद यह सोचकर क्रीज से बाहर चले गए कि ओवर पूरा हो गया है।

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश इंगलिस ने तेजी दिखाते हुए गिल्लियां बिखेर दीं और रन आउट की अपील की।

हालांकि, कप्तान स्मिथ ने अंपायर से अपील पर विचार न करने का अनुरोध किया और नूर अहमद को खेल जारी रखने दिया।

इस घटना ने 2023 एशेज सीरीज की याद दिला दी, जब लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी ने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को ठीक इसी तरह रन आउट किया था।

बेयरस्टो को आउट करार दिए जाने के बाद उस सीरीज में यह मामला बड़ा विवाद बन गया था, हालांकि अंततः वह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। स्मिथ के इस फैसले की खेल जगत में सराहना हो रही है, जिसे क्रिकेट में खेल भावना की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top