West Bengal

गंगा मिशन के साथ मिलकर चांपदानी नगर पालिका चला रही है वृहद वृक्षारोपण अभियान

गंगा मिशन के साथ मिलकर चांपदानी नगर पालिका चल रही है वृहद वृक्षारोपण अभियान

हुगली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । गैर सरकारी संगठन गंगा मिशन के साथ मिलकर हुगली जिले की चांपदानी नगर पालिका इन दिनों नगर पालिका इलाके में वृहद वृक्षारोपण अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार को चांपदानी के चंदनपाड़ा क्लब के मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानीय लोगों में सैकड़ो पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में चांपदानी नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रहलाद राय गोयनका सहित कई पार्षदों और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। मंच पर आसीन सभी गणमान्य अतिथियों ने मौजूद लोगों को वर्तमान समय में पौधों के महत्व के बारे में बताया और वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया। सुरेश मिश्रा ने कहा की वृक्ष हमारे पूर्वजों के समान हैं। मेरे पिताजी ने हमारे बगीचे में सैकड़ो पेड़ लगाए थे। जब भी मैं उनकी छाया में खड़ा होता हूं तो मुझे महसूस होता है कि मैं अपने पिता की छाया में खड़ा हूं। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाए। जब पौधा बड़ा होकर पेड़ बनेगा तो वह उस व्यक्ति की पहचान बन जाएगा। उस पेड़ के माध्यम से उसकी आने वाली पीढ़ियां उसे याद करेंगी। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रहलाद राय गोयनका ने कहा कि पिछले दस वर्षों से वह लगातार प्रत्येक वर्ष तकरीबन एक लाख पौधे लग रहे हैं। आज जिस प्रकार जलस्तर नीचे जा रहा है, गर्मी जिस प्रकार बढ़ती जा रही है, ऐसी स्थिति में वृक्षारोपण के अलावा कोई विकल्प नहीं है। सभी पेड़ लगाएं और साथ ही उसके बड़े होने तक उसकी देखभाल करें। पर्यावरण की रक्षा होगी, तो ही हमारी रक्षा भी होगी।

कार्यक्रम के समापन के बाद चांपदानी नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रहलाद राय गोयनका एवं अन्य ने पास के मैदान में ही वृक्षारोपण किया और उन वृक्षों को बचाने का संकल्प लिया। गोयनका ने बताया कि उन्होंने चांपदानी में 3000 पौधे दिए हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / संतोष मधुप

Most Popular

To Top