Uttrakhand

चम्पावत पुलिस ने फरार दुष्कर्म आरोपित को मुठभेड़ में दबोचा, अवैध हथियार बरामद

पुलिस द्वारा गिरफ्तार फरार कैदी

चम्पावत, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । चंपावत पुलिस ने लोहाघाट जेल से फरार दुष्कर्म आराेपित नेपाली नागरिक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है । आराेपित के पास से एक अवैध देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम पर फायरिंग करने और अवैध हथियार रखने के आरोपित के खिलाफ थाना रीठा साहिब में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

शंकर लाल चौधरी (32) निवासी ग्राम धर्मपुर, थाना सिसैया, महेंद्रनगर, जिला कंचनपुर नेपाल के खिलाफ 27 अगस्त को चंपावत काेतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चल्थी चाैकी में एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। न्यायालय के आदेश के तहत उसे लोहाघाट न्यायिक बंदीगृह में रखा गया था, लेकिन वह 12 सितंबर को चकमा देते हुए फरार हो गया। इस घटना के बाद 12 सितंबर को बंदीगृह लोहाघाट में बीएनएस की धारा 262 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के अनुसार, सघन चेकिंग अभियान और सुरागरसी के बाद आराेपित काे 13 सितंबर को रीठासाहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट की टीम ने बिनवालगांव जंगल क्षेत्र में दबोचा लिया। गिरफ्तारी से पहले आराेपित ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसका पुलिस ने जवाब दिया और आराेपित काे पकड़ लिया।

आरोपित के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 और 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक तेज कुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, दीपक बिष्ट, हरीश नाथ, कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top