चम्पावत, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री की विधानसभा चम्पावत में विकास कार्यों का जायजा लेने और सीएम कैंप कार्यालय की गतिविधियों का आंकलन करने पहुंचे मुख्यमंत्री के सचिव जगदीश कांडपाल को जिला विकास संघर्ष समिति ने दस सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। समिति के अध्यक्ष बसंत तड़ागी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने डिप्टेश्वर झील निर्माण, धौन दियूरी चल्थी, गौडी किमतोली, खेतीखान धामीसौन चम्पावत रोड के अविलंब निर्माण, चम्पावत के ढकना बढोला में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, और स्टेडियम निर्माण जैसी महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा की।
शिष्टमंडल में दिनेश पांडेय, जनार्दन चिलकोटी, विनोद वर्मा, हरीश चौधरी, राम सिंह मनराल, कुलोमणी पंत, रमेश पुनेठा, मोहन बिष्ट, रजत तड़ागी, प्रहलाद नेगी सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी