पश्चिम चंपारण(बगहा),29 सितम्बर (Udaipur Kiran) । नेपाल से छोड़े गए 6 लाख क्यूसेक पानी की वजह से गंडक नदी के उफान का शिकार चंपारण तटबंध लगभग सौ फीट टूट गया है। जिस कारण सिंगाड़ी पिपरिया पंचायत के वार्ड नं15 के अधीन दारोगा चौक के समीप लगभाग 100 सौ फीट बांध को पूरी तरह से पानी अपने साथ बहा ले गया । बाढ़ के पानी से दर्जनों घर में जलजला आ गया है। जानकारी उपलब्ध होने के बाद बगहा विधायक राम सिंह ने घटना के तुरंत बाद बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होकर हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।
इस दौरान बगहा विधायक राम सिंह ने बताया कि मुझे जैसे ही बांध टूटने की जानकारी प्राप्त हुई। उसके तुरंत बाद बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय को इसकी सुचना दी गई। वही सूचना पर डीएम तथा बगहा एसडीओ गौरव कुमार के साथ साथ जल संसाधन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति को देखा। वहीं बगहा 1 सीओ तथा बीडीओ को बाढ़ पीड़ितों को तत्काल रूप से मदद पहुंचाने की बात कही गई। वही बाढ़ पीड़ितों के सेहत ठीक करने के लिए डाक्टरों की टीम दवाइयों के साथ कैंप करने के साथ ही मेडिकल की टीम कैंप कर बीमार लोगों का इलाज कर रहे हैं।
वहीं सड़क पर आवागमन चालू करने के लिए जल संसाधन विभाग के तरफ से वार फूटिंग पर मिट्टी भराई का कार्य चलाया जा रहा है। कहा कि जल संसाधन के एस्क्यूटिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बाकी के अधिकारियों के विरुद्ध जांच किया जा रहा है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी