RAJASTHAN

यूडी टैक्स सीजिंग कार्रवाई के खिलाफ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया विरोध

यूडी टैक्स सीजिंग कार्रवाई के खिलाफ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया विरोध

उदयपुर, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । चेंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन की वर्किंग कार्यकारिणी बैठक में व्यापारियों के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें नगर निगम उदयपुर द्वारा यूडी टैक्स को लेकर की जा रही भवन एवं प्रतिष्ठानों की सीजिंग कार्रवाई प्रमुख मुद्दा रहा। बैठक की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष पारस सिंघवी ने की, जिसमें व्यापारियों ने इस कार्रवाई को अनुचित ठहराया।

बड़ा बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय पोरवाल ने कहा कि नगर निगम की यह कार्रवाई व्यापारियों के हित में नहीं है और इससे व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने चेंबर से मांग की कि व्यापारियों को राहत दिलाने के लिए प्रभावी आंदोलन किया जाए।

वाटिका एसोसिएशन के देवनारायण धायभाई ने भी नगर निगम द्वारा वाटिकाओं की सीजिंग की कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि यह आयोजन स्थलों के संचालन में बाधा डाल रहा है। उन्होंने व्यापारियों को राहत देने के लिए चेंबर से सहयोग की अपील की।

चेंबर अध्यक्ष पारस सिंघवी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वे कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से मिलकर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों और वाटिकाओं की सीजिंग से न केवल आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि व्यापारिक माहौल भी प्रभावित हो रहा है।

बैठक में महामंत्री राजमल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश चावत, प्रचार प्रसार मंत्री राकेश जैन, होटल एसोसिएशन के हिमांशु गुप्ता सहित कई व्यापारी संगठन से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे। व्यापारियों ने एकमत होकर इस मुद्दे पर चेंबर के नेतृत्व में प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता जताई।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top