Chhattisgarh

चेंबर चुनाव : जय व्यापार पैनल ने की अपने तीन प्रमुख शीर्ष पदों के उम्मीदवाराें की घोषणा

बैठक में शामिल पैनल के संरक्षक मंडल  के सदस्य

रायपुर 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जय व्यापार पैनल के संरक्षक मंडल ने आज रविवार काे आगामी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। जय व्यापार पैनल से आगामी कार्यकाल के लिए प्रमुख पदों पर अमर पारवानी को अध्यक्ष, अजय भसीन को महामंत्री और उत्तम गोलछा को कोषाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से उम्मीदवार बनाया। यह निर्णय पिछले चार वर्षों के उनके सफल कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सभी पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रभावी और जिम्मेदार नेतृत्व का प्रदर्शन किया है, जिससे चेंबर को मजबूत समर्थन प्राप्त हुआ है।

जय व्यापार पैनल छत्तीसगढ़ में व्यापारिक समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। चेम्बर ने इस कार्यकाल में वर्तमान अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में नये 11,500 रिकॉर्ड सदस्यों के साथ एक मजबूत समर्थन प्राप्त किया है । जय व्यापार पैनल ने आगामी चुनावों के लिए अपनी रणनीतियों और लक्ष्यों को स्पष्ट किया है और अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। पैनल ने अपने प्रत्याशियों के प्रति विश्वास व्यक्त किया है और आगामी चुनावों में व्यापारियों से उन्हें पूर्ण समर्थन देने का आह्वान किया है। संरक्षक मण्डल ने कहा कि उनके पैनल का उद्देश्य व्यापारिक समुदाय के हितों की रक्षा और संवर्धन करना है, और इसके लिए वे समर्पित रहेंगे। जय व्यापार पैनल ने आगामी चुनावों में एकजुट होकर अपने उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए आव्हान किया है।

रविवार काे हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में पैनल के संरक्षक मंडल के आसुदामल, महेंद्र धाड़ीवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, यूएन अग्रवाल, सलाहकार जितेन्द्र दोषी, सुरेंद्र सिंह, परमानंद जैन, राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, मनमोहन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल सहित अमर पारवानी, अजय भसीन उत्तम गोलछा उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top