HEADLINES

उत्तराखंड हाई कोर्ट में यूसीसी के कई प्रावधानों को चुनौती, बुधवार को सुनवाई

नैनीताल हाईकोर्ट।

नैनीताल, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार की ओर से लागू किये गए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के कई प्रावधानों को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है जिसकी बुधवार, 12 फरवरी को सुनवाई होगी।

भीमताल निवासी सुरेश सिंह नेगी ने यूसीसी के कई प्रावधानों को जनहित याचिका के रूप में चुनौती दी है। इसमें मुख्यतः ‘लिव इन रिलेशनशिप’ के प्रावधानों को चुनौती दी गई है। इसके अलावा मुस्लिम, पारसी आदि के वैवाहिक पद्धति की यूसीसी में अनदेखी किये जाने सहित कुछ अन्य प्रावधानों को भी चुनौती दी गई है। सुरेश सिंह नेगी की जनहित याचिका मुख्य न्यायधीश जी. नरेंद्र व न्यायमूर्ति आशीष नैथानी की खंडपीठ में 12 फरवरी को सुनवाई के लिये 21वें नम्बर पर सूचीबद्ध है। सुरेश सिंह नेगी, डीएसबी परिसर के छात्र नेता रहे हैं।

इसके अलावा देहरादून के एलमसुद्दीन सिद्दीकी ने रिट याचिका दायर कर यूसीसी के कुछ प्रावधानों को चुनौती दी है।

(Udaipur Kiran) / लता

Most Popular

To Top