Haryana

एक वर्ष यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 41 हजार वाहनों के चालान  

बी सतीश बालन, आयुक्त, झज्जर पुलिस

झज्जर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़- झज्जर पुलिस झज्जर पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व सड़क हादसे रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता है। साथ ही यातायात का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी जाती है। बीते वर्ष मोटर वाहन अधिनियम के तहत 41268 वाहनों के चालान किए गए।

पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के दिशानिर्देशों अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा यातायात नियमो की अवहेलना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत झज्जर पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी करते हुए हजारों वाहनो को चेक किया गया। सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों ने स्वयं अपने-अपने एरिया में नाकाबंदी व गश्त करते हुए चालान किए। ट्रैफिक थाना बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक विकास व झज्जर उप निरीक्षक नरेश ने भी अपने एरिया में रहकर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान किए।

इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत गलत दिशा में वाहन चला रहे 7703 वाहन चालकों के चालान किए गए। भारी वाहनों व अन्य वाहनों के लिए निर्धारित लेन को छोड़कर दूसरी लेन मे चला रहे 3950 वाहनों के चालान काटे गए हैं। बिना हेलमेट के 2034, प्रेसर हॉरन के 46, ज्यादा गति से वाहन चलाने पर 154, बुलेट पटाखा के 152 व ब्लैक फ़िल्म के 445 चालान किए गये। इसके अलावा यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे अन्य 26784 वाहनों के चालान काटे गए हैं।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि झज्जर पुलिस के अभियान के तहत बुलेट पटाखा व ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हेलमेट व कागजातों की जांच भी की जा रही है। जांच के दौरान चोरी की गाड़ियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि शराब व नशीले पदार्थों की तस्करों पर भी नकेल कसी जाएगी। आमजन को अपने वाहन पार्किंग या पार्किंग के लिए निश्चित किए गए स्थान पर ही खड़े करने चाहिए। निर्धारित लेन में ही अपने वाहन चलने चाहिए। यातायात नियमों का पालन करें और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जिला पुलिस को सहयोग करें। यातायात पुलिस द्वारा नियमों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ क़ानूनी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस आयुक्त बालन ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य चालान करना नहीं है बल्कि सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम कर आमजन की जिंदगी बचाना है। वर्ष 2024 में भी जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती गई है और भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्ती जारी रहेगी झज्जर पुलिस आमजान की जान माल की सुरक्षा के लिए प्रतिबंधित है। इसलिए आमजन को भी चाहिए की वे यातायात के नियमों का पालन करके पुलिस का सहयोग करें।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top