कैथल, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । कैथल पुलिस बुलेट बाइक से पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस के इस अभियान की अगुवाई एसपी राजेश कालिया खुद कर रहे हैं। उन्होंने सभी थाना थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी व ट्रैफिक पुलिस को कडे आदेश दिए गए है कि इस प्रकार की मोटरसाइकिलों पर निरंतर कड़ी निगाह रखें।पिछले 20 दिनों में पुलिस ऐसे 82 बाइक चालकों के चालान कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। पुलिस के इस अभियान से बुलेट चालकों में डर पैदा हो गया है। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि सभी यातायात नियमों की पालना करें। बाइक साइलेंसर की मार्फत पटाखे की आवाजें निकालने कारण कोई अप्रिय दुर्घटना हो सकती है। बाइक चालक अपना साइलेंसर मॉडिफाई ना करवाएं तथा प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करें। ट्रैफिक थाना एसएचओ एसआई राजकुमार ने बताया कि नवंबर माह में 20 दिन में 82 बुलेट बाइक के 3 लाख 27 हजार रुपए के चालान किए गए है। जिनमें 8 बुलेट बाइक इंपाउड भी की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज