Uttar Pradesh

यातायात माह में 17,448 वाहनों का चालान, 2 करोड़ से ज्यादा जुर्माना

छात्र को सम्मानित करते थे एसपी

बांदा, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

बांदा, पुलिस लाइन बांदा में यातायात जागरूकता माह नवंबर का समापन किया गया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने इस अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने वाले पुलिसकर्मियों और प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना था।

जागरूकता माह के दौरान पुलिस, परिवहन विभाग और सड़क सुरक्षा मास्टर ट्रेनर डॉ. पीयूष मिश्रा ने 25 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों में जाकर 8500 से अधिक छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतते हुए कुल 17,448 वाहनों का चालान किया गया, जिससे 2.02 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसमें बिना हेलमेट चलाने वाले 14,294 वाहन, बिना सीट बेल्ट वाले 331, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 533 और मोबाइल पर बात करने वाले 58 वाहन शामिल थे। तीन सवारी वाले 1,092 और नो-पार्किंग में खड़े 1,319 वाहनों का चालान भी किया गया। इसके अलावा 28 वाहनों को सीज किया गया।

समारोह में सर्वाधिक चालान करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। यातायात निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा ने 2,193 चालान कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। अन्य पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक इंद्रबली (989), चौकी प्रभारी राकेश कुमार द्विवेदी (779) और मुख्य आरक्षी बलबीर सिंह (1,450) जैसे अधिकारियों को भी सराहा गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी यातायात राजवीर सिंह गौर, क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह, यात्री कर अधिकारी रामसुमेर यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top