Uttar Pradesh

सोनभद्र में 31 वाहनों का कटा चालान

इको प्वाइंट पर ट्रको की जांच करते जिलाधिकारी बी एन सिंह

सोनभद्र, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बुधवार को इको प्वाइंट के पास अवैध खनिज परिवहन व ओवरलोड लेकर चल रहे ट्रकों की जांच की। इस दाैरान 31 गाड़ियों का चालान काटा गया।

जिलाधिकारी बताया की अवैध खनिज परिवहन व ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए इको प्वाइंट पर ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने ट्रकों की जांच की। इस दौरान 31 ट्रकों का चालान काटा गया है। जिलाधिकारी ने स्वयं ओवरलोडिंग वाले वाहनों के प्रपत्रों की जांच की।

उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग व अवैध वाहनों का परिचालन पर कार्यवाही की जाये और मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट भी लगायी जाये। किसी तरह की लापरवाही न बरती जाये, ओवरलोडिंग व अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top