उज्जैन, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यदि आप महाकाल दर्शन करने आ रहे हैं तो ध्यान रखें। महाकाल मंदिर में ऑनलाइन भस्मार्ती पंजीयन बंद है। ऑफ लाइन की जो सीटें हैं,वे मंदिर परिसर में तय समय पर आकर ही पंजीयन करवा सकते हैं। बुधवार,25 दिसंबर से 5 जनवरी तक मंदिर समिति द्वारा चलित भस्मार्ती दर्शन प्रात: 4.15 बजे से कार्तिकेय मण्डपम से कतार लगवाकर करवाए जाएंगे।
उक्त दिनांक तक काल भैरव मंदिर में भी गर्भगृह प्रवेश बंद रहेगा। यह निर्णय मंगलवार को कलेक्टर नीरजकुमारसिंह की अध्यक्षता में लिए गए। इस बैठक में विधायक अनिल जैन कालूहेडा, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायतजयति सिंह, एडीएम अनुकूल जैन, निगमायुक्त आशीष पाठक, प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति गणेश धाकड़ आदि की उपस्थिति थे।
बैठक में तय किया गया कि-
* श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए कार्तिकेय मण्डपम् से श्रद्धालुओं के लिए भस्मार्ती के दौरान चलित भस्मार्ती दर्शन की व्यवस्था प्रात: 04.15 से की जाएगी।
* सामान्य श्रद्धालु चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल से निर्धारित प्रवेश द्वार संग्रहालय के समीप से नंदी द्वार भवन होकर फेसेलिटी सेंटर 01 से टनल शक्ति पथ त्रिवेणी होकर महाकाल महालोक, मानसरोवर नवीन टनल 01 से गणेश मण्डपम होकर भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन करेंगे।
* दर्शन उपरांत आपातकालीन निर्गम द्वार से बाहर की ओर बड़ा गणेश मंदिर के समीप से हरसिद्धि मंदिर तिराहा होकर चारधाम मंदिर पर पहुंचेंगे। यहां से वे अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।
* श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर फेसेलिटी सेंटर 01 से मंदिर परिसर निर्गम रेम्प, गणेश मण्डपम् एवं नवीन टनल दोनों ओर से श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं की संख्या ओर अधिक होने पर फेसेलिटी सेंटर 01 से सीधे कार्तिकेय मण्डपम् में प्रवेश करवाकर दर्शन उपरांत द्वार नंबर 10 अथवा निर्माल्य द्वार के रास्ते बाहर की ओर प्रस्थान कराया जाएगा।
* बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग कर्कराज पार्किंग, भील समाज धर्मशाला, कलोता समाज धर्मशाला, कार्तिक मेला ग्राउण्ड, हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार, मेघदूत पार्किंग स्थल पर की जा सकेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल