HEADLINES

छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियाें में आंध्र प्रदेश का चलपति भी शामिल, एक कराेड़ का था इनाम

चलपति

अमरावती, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर वन क्षेत्र में साेमवार की रात एक मुठभेड़ में मारे गए 20 नक्सलियाें में आंध्र प्रदेश के चित्तूर के मदनपल्ले के रहने वाला चलपति भी शामिल है। शीर्ष नक्सली नेता चलपति पर आंध्र प्रदेश सरकार ने एक कराेड़ इमाम घाेषित कर रखा था। यह कई जनप्रतिनिधियाें की हत्या में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।

शीर्ष नक्सली चलपति काे माओवादी मोस्ट वांटेड नेता हिडमाकी का गुरु माना जाता था। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के मदनपल्ले के रहने वाला जयराम रेड्डी (60) का संगठन में एक बड़ा नाम था। सलवाजुडूम नेता महेंद्र करमानी की हत्या, वर्ष 2018 में अराकू विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमुला की हत्या में चलपति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 10वीं तक पढ़ा चलपति खराब शैक्षिक पृष्ठभूमि के बावजूद माओवादियों की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था, केंद्रीय समिति में शामिल हो गया था।

पुलिस के अनुसार राज्य सरकार ने उस पर एक कराेड़ रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी। इससे सिद्ध हाेता है कि चलपति सरकार के लिए कितना खतरनाक था। खुफिया एजेंसी के अनुसार चलपति को बस्तर के जंगलों के बारे में अच्छी जानकारी थी। चलपति की सुरक्षा में 8-10 निजी गार्डों वाला एक दस्ता रहता था। आंध्र प्रदेश राज्य पुलिस इंटेलीजेंस के अनुसार चलपति बड़े हमलों की रणनीति बनाने में माहिर था।

छ्त्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ नक्सलियाें का गढ़ रहा है, लेकिन अब इस इलाके में पुलिस फोर्स धीरे-धीरे अपना वर्चस्व बढ़ा रही है। इलाके के कोडलियार में सीआरपीएफ कैंप स्थापित कर दिया गया। अबूझमाड़ में फोर्स का यह आठवां कैंप खुला है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर स्थित भालू डिग्गी के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 20 नक्सली मारे गए हैं। रायपुर संभाग के आईजी ने पुष्टि की है कि मारे गए नक्सलियाें में एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी मारा गया है। इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नागराज राव

Most Popular

To Top