Haryana

हिसार : जागृति यात्रा लेकर मंगाली पहुंचेंगे चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट श्री हरिओम जी महाराज

यज्ञ सम्राट श्री हरिओम महाराज।

मंगाली के दादी गौरी मंदिर में 9 कुण्डीय यज्ञ व दिव्य महाआरती 4 को

18 मार्च से कुरुक्षेत्र में होने वाले नौ दिवसीय 1008 कुंडीय शिव-शक्ति महायज्ञ

का देंगे निमंत्रण

हिसार, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । जगतगुरु त्रिपुरा पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट

पूज्य श्रीश्री 1008 श्री हरिओम जी महाराज द्वारा हरियाणा में निकाली जा रही जागृति

यात्रा 4 जनवरी को मंगाली गांव के दादी गौरी मंदिर में पहुंचेगी। गांव में पहुंचने

पर जागृति यात्रा का जोरदार स्वागत सत्कार किया जाएगा।

यात्रा के हिसार मंडल संयोजक ज्योति प्रकाश कौशिक ने गुरुवार को बताया कि यात्रा

की तैयारियां जोरों पर चल रही है। उनके साथ दादी गौरी मंदिर के प्रधान चंद्रभान, राममेहर

जोगी मंगाली, पवन राजपूत, मास्टर महेन्द्र कौशिक, सुशील कौशिक मंगाली, सुमित्रा मंगाली,

माया देवी बिश्नोई, नीरू देवी, दादी गौरी मंदिर के मुख्य पुजारी पुष्कर गर्ग, श्याम

मंदिर के मुख्य पुजारी कैलाश शास्त्री, शनि मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित श्रद्धानाथ,

बलराज सिंह, रविंद्र बिश्नोई, कन्हैया सिंह, योगेश कांटीवाल, डॉ. वीरेंद्र कौशिक, अशोक

लाम्बा, रमेश सैन, मास्टर फ़कीरचंद, सत्यनारायण चेयरमैन, अमित शर्मा, पवन सैनी, सतीश

बिश्नोई, श्रवण सैन, गुलाब सिंह, राजकुमार कौशिक, सुनील कुमार, रवि कौशिक, सुरेश शिल्ला

आदि भी मौजूद थे।

हरिओम जी महाराज के सानिध्य में कुरुक्षेत्र के केशव (थीम) पार्क में आगामी

18 से 27 मार्च, तक नौ दिवसीय 1008 कुंडीय शिव-शक्ति महायज्ञ का आयोजन होगा। जनकल्याण

के लिए किए जा रहे इस पुण्यदायी आयोजन के लिए मंगाली वासियों को निमंत्रण देने के लिए

4 जनवरी को स्वयं श्री हरिओम जी महाराज मंगाली आ रहे हैं। मंगाली पहुंचने पर गुरु महाराज

का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर यज्ञ सम्राट श्री हरिओम महाराज के सानिध्य में

मंगाली के दादी गौरी मंदिर में एक दिवसीय 9 कुंडीय यज्ञ व दिव्य महाआरती का आयोजन भी

किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top