Chhattisgarh

चक्रधर समारोह : अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भरतनाट्यम पर रासबिहारी नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी

सुप्रसिद्ध अभिनेत्री एवं सांसद, पद्म श्री हेमा मालिनी द्वारा भरतनाट्यम अंतर्गत नृत्य नाटिका रास बिहारी की आकर्षक प्रस्तुति
सुप्रसिद्ध अभिनेत्री  हेमा मालिनी द्वारा भरतनाट्यम अंतर्गत नृत्य नाटिका रास बिहारी की आकर्षक प्रस्तुति
नृत्य नाटिका रास बिहारी की आकर्षक प्रस्तुति
प्रख्यात अभिनेत्री हेमा मालिनी द्वारा भरतनाट्यम पर रासबिहारी नृत्य नाटिका
नृत्य नाटिका रास बिहारी की  प्रस्तुति
पद्म श्री हेमा मालिनी द्वारा भरतनाट्यम अंतर्गत नृत्य नाटिका रास बिहारी की आकर्षक प्रस्तुति

रायपुर/रायगढ़, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । रायगढ़ में आज शन‍िवार से शुरू हुए चक्रधर समारोह में प्रख्यात अभिनेत्री, नृत्यांगना एवं सांसद हेमा मालिनी एवं उनकी टीम ने भरतनाट्यम पर रासबिहारी नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी। नृत्य नाटिका रासबिहारी की मनमोहक प्रस्तुति से कलाप्रेमी और दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। इस प्रस्तुति के बीच में कई प्रसंगों के मध्य दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। हेमा मालिनी और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत रासबिहारी नृत्य नाटिका भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला, आराधना, संयोग-वियोग के प्रसंग दर्शकों को अभिभूत कर गए।

उल्‍लेखनीय है क‍ि संगीत एवं कलाधानी नगरी रायगढ़ में आज 39वें चक्रधर समारोह का भव्य एवं रंगारंग आगाज हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 10 दिन तक चलने वाले इस समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सुप्रसिद्ध अभिनेत्री, पद्मश्री हेमा मालिनी जी द्वारा भरतनाट्यम अंतर्गत नृत्य नाटिका रास बिहारी की आकर्षक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। संगीत, नृत्य की अनुपम छटा, चक्रधर समारोह की खूबसूरती को और अधिक मनोहारी बना रही है। ये रायगढ़ सहित समूचे छत्तीसगढ़ के लिए गौरवशाली है।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top