हरिद्वार, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । एक किसान से कृषि भूमि को आबादी भूमि में परिवर्तित करने के बदले रुपये की डिमांड करने पर हरिद्वार में चकबंदी लेखपाल ब्रजमोहन को विजिलेंस ने ढाई हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
एक ग्रामीण द्वारा सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस विभाग) को शिकायत की गयी कि उसकी माता जी के नाम प्रहलादपुर खानपुर में स्थित कृषि भूमि, को आबादी में परिवर्तित करने की एवज में क्षेत्र के चकबन्दी लेखपाल बृजमोहन सिंह द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए विजिलेंस सेक्टर देहरादून की टीम ने बुधवार को चकबंदी लेखपाल बृजमोहन सिंह, को शिकायतकर्ता से ढाई हजार रुपये रिश्वत लेते हुए चकबन्दी कार्यालय बसेड़ी खादर, लक्सर जनपद हरिद्वार, से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लेखपाल से सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम पूछताछ कर रही है। आरोपित के आवास की तलाशी के साथ उसकी चल अचल संपत्तियों की पड़ताल की जा रही है।
डायरेक्टर विजिलेंस डॉ वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए कहा कि यदि कोई राज्य सरकार का कर्मचारी, किसी कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है अथवा अपनी आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की हुई है, ऐसे राज्य कर्मचारी की जानकारी सतर्कता अनुष्ठान को टोल फ्री नंबर 1064 पर देकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में सहभागी बनें।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला